ओलेग वित्कोव्स्की की बच्चों की कहानियां काफी रोमांचक हैं, लेकिन चलो पहले इन कहानियों के लाभों पर एक नज़र डालते हैं:

  • यह काफी अनूठा साहित्य है जिसमें साहसिक और शैक्षिक सामग्री शामिल है।
  • इसमें काफी शुद्ध जानकारी है, जिसे बच्चों के अनुकूल लिखा गया है।
  • पुस्तकों की एक श्रृंखला हमेशा एक कहानी से बेहतर होती है क्योंकि इनमें आपको अपने पसंदीदा नायकों से ज़्यादा समय के लिए दूर नहीं होना पड़ता।
  • यह किताबें न केवल छोटे पाठकों बल्कि उनके माता-पिता के लिए भी दिलचस्प सिद्ध होंगी! यह बच्चों के लिए सिर्फ मनोरंजक कहानियाँ नहीं है; बल्कि यह दुनिया के बारे में, लोगों के बारे में और जीवन के बारे में ज्ञान का एक भंडार है। पढ़ें और खुद ही जानें!

यह किताबों की श्रंखला दो बेचैन भाइयों आईवन और डैन के बारे में है, जो बताती है कि दुनिया कैसे काम करती है, इसमें हमारा स्थान क्या है, और इसे बदलने के लिए हम क्या कर सकते हैं और दुनिया की इस भाग दौड़ में खो कर हम अपनी ज़िन्दगी और हमारे शरीर नामक बेशकीमती संसाधन को बर्बाद होने से कैसे बचा सकते हैं। इस जटिल ज्ञान को बहुत ही सरल शब्दों में प्रस्तुत किया गया हैं जो आसानी से बच्चों की समझ में आ सकता है। ओलेग वित्कोव्स्की दुनिया को "अच्छे" या "बुरे" में नहीं बांटता, जिसके कारण युवा पाठक खुद चीज़ों के बारे में फैसला ले पाते हैं, जो एक मायने में उन्हें सच के राह पर ही डालता है। इनके साहित्य की सबसे ख़ास बात यह है कि यह सिर्फ बच्चो के लिए ही नहीं बल्कि वयस्कों के लिए भी काफी दिलचस्प है, जो ज़िन्दगी के गहरे ज्ञान को पाने की शुरुआत कर रहे हैं।

प्रिय मित्रों!

जैसा कि आप सभी जानते हैं, पूरी दुनिया को क्वारंटाइन कर दिया गया है। लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है। इसका मतलब यह है कि अब आपको अपने बच्चों के साथ खेल के मैदानों में जा कर या खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जाने के बजाय घर पर अपना समय बिताना होगा! तो क्यों न इस समय का उपयोग सही तरीके से किया जाए? इसलिए मैंने अपनी कुछ सशुल्क सामग्री का मुफ्त एक्सेस देने का फैसला किया है ताकि आप और आपके बच्चे इस समय का आनंद मान सकें, और इसके साथ-साथ बहुत कुछ नया और अनूठा ज्ञान प्राप्त कर सकें! मेरी किताबों की श्रंखला, "कोटोलाज़ बिल्ले का जादुई स्कूल की पहली किताब-गर्मी की छुट्टियां" का मुफ्त एक्सेस यह रहा!

इसे मुफ्त में डाउनलोड करें और इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ साझा करें! https://magickotolaz.com/

Share on facebook
Facebook
Share on vk
VK
Share on telegram
Telegram
Share on whatsapp
WhatsApp
Share on twitter
Twitter
Share on email
Email

我们的书

लेखक के बारे में

चलिए मैं आपको अपना परिचय देता हूँ: मेरा नाम ओलेग वित्कोव्स्की है। मैं एक स्वस्थ जीवन शैली का पालन करने वाला, एक विचारक और सत्य की तलाश करने वाला व्यक्ति हूँ, और मैं 4 बच्चों का पिता हूँ🙂 हालाँकि मैं सारा दिन अपने काम में बहुत व्यस्त रहता हूँ, लेकिन मैं हमेशा अपने परिवार के लिए समय निकालने का रास्ता ढूंढ लेता हूँ। 🙂 Even though I am head over heels at work every day, I try to always find time for my family.

मेरे बच्चे और ज़ाहिर है कि आपके बच्चे भी आपसे ऐसे कई सवाल पूछते होंगे जिनका जवाब देना आसान नहीं होता: "पापा, हम जीवित कैसे रहते हैं?", "मेरा जन्म क्यों हुआ था?", "हमारा जीने का उद्देश्य क्या है?" और ऐसे ही ढेर सारे सवाल। और निश्चित रूप से बच्चों के इन सवालों का जवाब व्यस्क सिद्धांतों के रूप में देना एक बेवकूफी वाली बात ही है। और इसी दौरान मेरे दिमाग में विचार आया कि क्यों न बच्चों के इन महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिलचस्प, मज़ेदार और ऐसी कहानियों के माध्यम से दिए जाएं जो बच्चों की समझ में आसानी से आ जाएं। बच्चों के विकास के लिए इससे बेहतर और कुछ हो ही नहीं सकता कि हम बच्चों को उनके जैसे ही नायकों की कहानियां सुनाएं, जिन्हे सुन कर वह उनसे प्रेरित हो सकें।

मेरी किताबों के मुख्य पात्र मेरे बच्चे आईवन और डैन और उनका साथी कोतोलाज़ है जो कि एक जादुई बिल्ला है। किताब के नायक खुद को विभिन्न स्थितियों और रोमांचों के बीच में पाते हैं और कोतोलाज़ उन्हें जो कुछ भी उनके साथ घटता है, उनकी जटिलताओं को समझाने में मदद करता है और उन्हें उस स्थिति से बाहर निकलने का सबसे अच्छा और सबसे योग्य तरीका बताता है, कोतोलाज़ बच्चों को देखभाल करने, उदार बनने और लोगों से प्यार करना भी सिखाता है।

हमारे बच्चे ही हमारा भविष्य हैं। आइए हम मिल कर सभ्य और सूचित लोगों को बड़ा करें, फिर हमारा भविष्य काफी उज्वल और खुशाल होगा।

"यदि आपके पास मेरे लिए कोई सुझाव या सवाल हैं, तो कृपया magic.kotolaz@gmail.com पर मुझे ईमेल भेजें " magic.kotolaz@gmail.com – आपकी ईमेल का जवाब दे कर मुझे अच्छा लगेगा!

हमारे पाठकों द्वारा समीक्षाएं

डेनियल9 साल का
Read More
मुझे वाकई में यह किताब बहुत ही पसंद आई, मुझे जो कुछ पसंद है वो सब इस किताब में है: हास्य, आधुनिकता और कल्पना। मुझे पहले 2 पृष्ठ पढ़ कर ही यह किताब पसंद आ गई थी। मेरे को इस पूरी किताब के बार में भी तब ही पता चल गया था, क्योंकि पहले दो पृष्ठों से ही काफी स्पष्ट था कि यह किताब काफी शानदार और मज़ेदार होने वाली है। यह बहुत अच्छी किताब है, और मैं बाकी की किताबों को भी पढूंगा!
Catherine
कैथरीनमां
Read More
"मैं सिर्फ यह कहना चाहती हूँ कि इन कहानियों में मुझे ऐसी सामग्री होने की उम्मीद नहीं थी! यह काफी दिचस्प हैं और मैंने ऐसी कहानियों की उम्मीद नहीं की थी!" सबसे पहली बात, इसको बहुत आसान तरीके में लिखा गया है, इतिहास और परिस्थितियां महत्वपूर्ण हैं, यह काफी दिलचस्प हैं और काफी जानकारीपूर्ण भी। मेरी बेटी और मुझे कहानी के नायकों के नाम एक दम से पसंद आ गए। ख़ास तौर पर कोटोलाज़, यह नाम तो अब अक्सर हमारी ज़ुबान पर रहता है, क्योकि दादी मां ने एक शानदार बिल्ली हमें तोहफे में दी है :) और तुरंत हमने उसका नाम कोटोलाज़ रख दिया! मेरी बेटी काफी रूचि रख रही है, अब वह काफी सवाल भी पूछती है। उत्साहित - डरी हुई- सवाल पूछती है - सुनती है - याद रखती है। हमें यह विचार ही काफी पसंद आया - एक समझदार, चालाक और जादुई बिल्ले से मिलना, जो काफी अच्छे से पूरी दुनिया और मनुष्यों के बारे में समझाता है, फिर उसकी इन कहानियों को सुनने वाले पात्र उसे काफी ध्यान से सुनते हैं और उनके आस पास की दुनिया को समझने की कोशिश करते हैं। यह पूरा प्रोजेक्ट ही काफी शानदार हैं, इन महत्वपूर्ण बातों को परीकथाओं के ज़रिए बताना काफी शानदार बात हैं। यह ज़रूरी हैं! महत्वपूर्ण है! रचनात्मक है! निश्चित रूप से हम आने वाली किताबों को भी पढ़ेंगे! ओलेग, इन कहानियों के लिए आपका धन्यवाद!
पॉलिना12 साल की
Read More
"मैं यह किताब पढ़ चुकी हूँ और मुझे यह काफी पसंद आई। मुझे जानवर पसंद हैं। इतने समझदार बिल्ले कोटोलाज़ के बारे में पढ़ कर काफी अच्छा लगा। मुझे सबसे ज़्यादा अच्छा करमा के बारे में पढ़ कर लगा और चक्र के बारे में पढ़ना भी काफी दिलचस्प था। यह जान कर भी काफी अच्छा लगा कि लोगों के एक दूसरे की पीठ पीछे बातें करना अच्छा लगता है, मुझे ऐसा करना पसंद नहीं हैं, मैंने किताब में सभी स्पष्टीकरणों को पढ़ा और मैं उनसे सहमत भी हूँ। इस किताब में काफी दिचस्प चीज़े हैं। मुझे लगता हैं कि स्कूल में भी सब को ऐसी किताबें पढ़नी चाहिए। हो सकता है कि बच्चे बेहतर बन जाएं, वो यह समझ पाएंगे कि वो गलत चीज़ें नहीं कर सकते क्योंकि उन पर नज़र रखी जा रही है ... आज कल स्कूलों में जो होता है मैं उसके बारे में बात नहीं करना चाहती। मेरा मानना है कि हम सबको यह किताबें पढ़नी चाहिए, और आज कल हम सब जो पढ़ रहे हैं शायद उसके बारे में भी सोचना चाहिए।"
किरिल11 साल की
Read More
"मेरी इस किताब में लिखी नई घटनाओं जैसे कि एग्रेगोरस, चक्रास और अनाहत के बारे में जानने में काफी दिलचस्पी थी। मुझे ख़ास तौर पर समझदार बिल्ला कोतोलाज़ बहुत पसंद आया।" मुझे उम्मीद है कि दूसरी किताब भविष्य के जादूगरों आईवन और डैन के बारे में होगी।
Previous
Next

YouTube Канал приключений Ивана и Дениса с котом Котолазом

कोतोलाज़ बिल्ले के साथ आईवन और डैन की मस्ती से भरा हमारा YouTube चैनल

इसे मुफ्त में डाउनलोड करें और इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ साझा करें! https://magickotolaz.com/

Share on facebook
Share on vk
Share on telegram
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on email